छत पर टहल रहे युवक पर हमला, छत से नीचे आकर गिरा विनय, टूटी पैरों की हड्डी

हापुड़ में बंदरो का आतंक : छत पर टहल रहे युवक पर हमला, छत से नीचे आकर गिरा विनय, टूटी पैरों की हड्डी

छत पर टहल रहे युवक पर हमला, छत से नीचे आकर गिरा विनय, टूटी पैरों की हड्डी

Tricity Today | हापुड़ में बंदरो का आतंक

Hapur News : शहर के मोहल्ला गणेशपुरा में छत पर टहल रहे युवक पर बंदरो के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में बंदरों ने युवक को कई जगह काट लिया। यहां तक कि बंदरों से बचने के प्रयास में युवक छत से भी नीचे गिर गया। जिस कारण युवक के दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

क्या है पूरा मामला
इन दिनों शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बना हुआ है। आए दिन कोई न कोई हादसा लोगों के साथ हो रहा है। जिस कारण लोगों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान भी पहुंच रहा है। आए दिन शिकायत के बाद भी नगर पालिका परिषद के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे है। अब बंदरों के एक झुंड ने वार्ड नंबर-9 के मोहल्ला गणेशपुरा में छत पर टहल रहे युवक विनय कोरी के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान विनय की कमर और हाथ पर बंदरों ने काट लिया। हमले से बचने के दौरान विनय नीचे गिर गया। जिससे दोनों पैर के गट्टे की हड्डी टूट गई।

कई बार की गई शिकायत
सभासद विकास दयाल ने बताया कि बंदरों और कुत्तों की बड़ी शिकायतों के बाद भी नगर पालिका परिषद प्रशासन गंभीर नहीं है। कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। इससे शहरवासियों में नाराजगी पनप रही है। उन्होंने बंदरों और कुत्तों को पकड़ने की मांग की है, साथ ही इस प्रकार की घटना से घायल पीड़ितों को इलाज और मुआवजे की मांग की गई है।

क्या बोले अफसर?
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि बंदरों के पकड़ने के लिए कई बार टेंडर निकाले हैं, लेकिन किसी ने टेंडर नहीं लिया। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही बंदरों और कुत्तों को पकड़वाया जा सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.