Google image | कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पुलिस परीक्षा का एग्जाम
Hapur News : जिले के 6 केंद्रों पर 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों को जोन और सेक्टरों में बांट दिया गया है। इसमें 3 हजार छात्र दो पालियों में परीक्षा में भाग लेंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी परीक्षा
यूपी में करीब 5 साल बाद पुलिस भर्ती निकाली है, जिसे लेकर हापुड़ जिले से भी हजारों अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा की तिथि 17 व 18 फरवरी रखी गई है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र निर्धारित कर रिपोर्ट शासन में प्रेषित कर दी है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की है। क्षेत्राधिकारी और मजिस्ट्रेट निगरानी कर परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराएंगे। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद रहेगी।
एक नजर में देखें पूरी तैयारियां
जिले के विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कालेज हापुड़, एसबीएम सीनियर सैकेंड्री स्कूल हापुड़, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कालेज हापुड़, सर्वोदय इंटर कालेज पिलखुवा, बेतहेस्दा स्कूल हापुड़ और टीएसएस हापुड़ हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के.उपाध्याय नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में 6 केंद्र बनाए गए हैं। इन पर तैयारियां भी पूरी कराई जा रही हैं। केंद्रों पर अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।