जंगल में धधक रही थी भट्टी, पुलिस के हाथ से फिर फिसले तस्कर

हापुड़ में मतदाताओं को बंटनी थी शराब : जंगल में धधक रही थी भट्टी, पुलिस के हाथ से फिर फिसले तस्कर

जंगल में धधक रही थी भट्टी, पुलिस के हाथ से फिर फिसले तस्कर

Tricity Today | पुलिसकर्मी मौके पर छानबीन करते हुए

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के खादर में कच्ची शराब का कारोबार फिर से फल-फूलने लगा है। भले ही इस अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग की सख्ती हो, लेकिन माफिया फिर चोरी-छिपे भट्टी सुलगाकर कच्ची शराब से खादर क्षेत्र को महकाने का काम कर रहे है, खादर क्षेत्र इसके लिए पूरी तरह से बदनाम है। शराब माफिया कच्ची शराब तैयार कर बेचने के जुगाड़ में रहते हैं।

खेतों में गड्डा खोदकर कच्ची शराब को छुपाया 
गढ़ आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता नें अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर गढ़मुक्तेश्वर के गांव चकलढीरा के जंगल में दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब और 2500 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। मगर टीम के पहुंचने से पहले ही तस्कर मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी ने खेतों में गड्डा खोदकर कच्ची शराब से भरे कैनों को छिपाया हुआ था। वहीं, मौके से शराब बनाने की भट्टी सहित उपकरण बरामद हुए है। 

लहन को कराया नष्ट, शराब की जब्त 
उन्होंने बताया अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग की टीम छापामारी कर रही हैं। बरामद लहन को मौके पर नष्ट करते हुए कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया। फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.