एसपी की टीम सोशल मीडिया पर रख रही नजर, अफवाह फैलाने वालों की होगी धरपकड़

लोकसभा चुनाव 2024 : एसपी की टीम सोशल मीडिया पर रख रही नजर, अफवाह फैलाने वालों की होगी धरपकड़

एसपी की टीम सोशल मीडिया पर रख रही नजर, अफवाह फैलाने वालों की होगी धरपकड़

Tricity Today | एसपी अभिषेक वर्मा

Hapur News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अफवाहों और फेक न्यूज को ध्यान में रखते हुए हापुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी कर रही है। इसे लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए टीम का गठन किया है, यह टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखेगी।

एसपी का प्लान 
दरअसल, चुनाव में अफवाहों का बाजार गर्म रहता है। फेसबुक, व्हाट्सअप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपत्तिजनक संदेश फैलने से रोकने के लिए और अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी के लिए टीम का गठन किया है। इसी को देखते हुए हापुड़ पुलिस विभाग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भ्रामक खबरों से संबंधी मामलों से निपटने के लिए टीम को नियुक्त किया गया है और यह टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नजर रखेगी।

ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई 
एसपी अभिषेक वर्मा नें कहा कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऐसे संदेश जो आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन करके चुनावी प्रक्रिया को बाधित करते हैं। उन आपत्तिजनक संदेशों और अफवाहों की शिकायत साइबर थाने व अपने नजदीकी थाने में कर सकते है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.