लाखों रुपये का तांबा लूटकर हुए फरार, CCTV कैमरे में हुए कैद

हापुड़ में स्कैप फैक्ट्री में घुसे बदमाश : लाखों रुपये का तांबा लूटकर हुए फरार, CCTV कैमरे में हुए कैद

लाखों रुपये का तांबा लूटकर हुए फरार, CCTV कैमरे में हुए कैद

Tricity Today | हापुड़ में स्कैप फैक्ट्री में घुसे बदमाश

Hapur News : थाना देहात क्षेत्र के श्यामपुर रोड स्थित एक स्कैप फैक्ट्री में नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट की। इस दौरान फैक्ट्री में रखा करीब 20 लाख रुपये का तांबा लूटकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, बदमाश वसीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए ।

क्या है पूरा मामला
देवीपुरा के रहने वाले शोभित सिंहल की श्यामपुर रोड स्थित श्री श्याम मेटल के नाम पर स्क्रैप की फैक्ट्री है।शुक्रवार रात को मोहल्ला नवी करीम का राजेश चौकीदार फैक्ट्री में मौजूद था। रात में फैक्ट्री के बराबर में पेड़ के रास्ते पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाश फैक्ट्री में घुसे और चौकीदार राजेश को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। शोर मचाने पर बदमाशों ने चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने फैक्ट्री का स्टोर रूम खुलवाकर वहां करीब प्लास्टिक के कट्टों में रखा 20 लाख रुपये का तांबा लूटा और फरार हो गए। 

घायल पड़ा मिला चौकीदार
शनिवार की सुबह करीब 5 बजे फैक्ट्री का दूसरा चौकीदार करण सिंह फैक्ट्री पर पहुंचा तो उसने गेट खुला देखा, अंदर जाकर देखा तो राजेश घायल अवस्था में पड़ा था। उसने फैक्ट्री स्वामी शोभित सिंह को वारदात के संबंध में सूचना दी। सूचना मिलते ही फैक्ट्री स्वामी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। 

क्या बोले अफसर
डीएसपी सदर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वारदात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की टीमों को लगा दिया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.