गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के दो चोर गिरफ्तार

हापुड़ में परचून की दुकान में हुई चोरी का खुलासा : गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के दो चोर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के दो चोर गिरफ्तार

Tricity Today | हापुड़ में परचून की दुकान में हुई चोरी का खुलासा

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने कुछ माह पहले मोहल्ला नौरंगपुरी पबला रोड स्थित एक परचून की दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों के पास से नकदी, घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला
पिलखुवा सर्किल की डीएसपी अनीता चौहान ने बताया कि कुछ माह पूर्व मोहल्ला नौरंगपुरी पबला रोड स्थित एक परचून की दुकान में चोरों ने नकदी सहित लाखों का परचून का सामान चोरी कर लिया था। पीड़ित दुकानदार ने पिलखुवा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोर जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना बादलपुर छिडोली के मुस्ते उर्फ मुस्तफा और जिला गाजियाबाद थाना टीला मोड़ फरुखनगर के निसार को गांव रसूलपुर वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है। 

ये हुआ बरामद 
डीएसपी ने बताया आरोपियों के कब्जे 4500 नकदी, दो बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू और चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। डीएसपी अनीता चौहान ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर हैं। आरोपी मुस्ते उर्फ मुस्तफा पर थाना धौलाना और पिलखुवा कोतवाली में पांच आपराधिक मुकदमे और आरोपी निसार पर थाना पिलखुवा में दो मुकदमें दर्ज हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.