333 बच्चों की हुई जांच, 23 की नजर थी कमजोर 

हापुड़ में आई विजन कैंप : 333 बच्चों की हुई जांच, 23 की नजर थी कमजोर 

333 बच्चों की हुई जांच, 23 की नजर थी कमजोर 

Tricity Today | हापुड़ में एक आई विजन कैंप लगाया गया।

Hapur News : लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर मोदीनगर रोड हापुड़ में एक आई विजन कैंप लगाया गया। जिसमें आई स्पॉट चेकअप मशीन गाज़ियाबाद से मंगवाई और 333 बच्चों का चेकअप हुआ। जिसके अंतर्गत 23 बच्चों की आंखों में कमी पाई गई।  

हर रविवार को मुफ्त होगा इलाज
इस मशीन से दूर की नजर कमजोर, पास की नजर कमजोर, धुंधला पन आदि। समस्याओं के बारे में पता लगाया जाता है। डॉक्टर दुष्यंत बंसल ने  घोषणा की है। कि जो बच्चों की आंखों में कोई भी कमी पाई जाएगी। हर रविवार को वह अपनी तरफ से निःशुल्क इलाज करेंगे। लायंस परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया। 

बच्चे हमारा भविष्य है
लायंस क्लब के सचिव सुरेश गुप्ता  ने बताया कि हमारा उद्देश्य पूरे वर्ष इस तरह के कैंप लगाकर हापुड़ के जो बच्चे हमारा भविष्य है। उनको आंख  से संबंधित बीमारियों से अधिक से अधिक अवगत करने का है। कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य ने कहा कि हम हर महीने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करते रहेंगे। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सचिन सिंघल (एस.एम.) ने बताया कि जिस भी स्कूल को अपने बच्चों के लिए ये निःशुल्क ऑय कैंप अपने स्कूल परिसर में लगवाना है। वो लायंस क्लब हापुड़ से संपर्क कर सकते है।

यह रहे मौजूद
सेक्रेटरी सुरेश गुप्ता, राजीव सिंघल,  आदित्य गोयल,  सौरभ अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट ज्वाइंट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विशाल मल्होत्रा आदि वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.