Lucknow News : उत्तर प्रदेश में 6 वरिष्ठ आईपीएस (IPS officers) अधिकारियों का तबादला हुआ है। आगरा के पुलिस कमिश्नर प्रीतिन्दर सिंह को मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। जारी की गयी तबादला सूची में आगरा, गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज, गोरखपुर और जेल सेवाओं में तैनात 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) में तैनात अपर पुलिस आयुक्त का भी तबादला किया गया है।
किसे कहां मिली तैनाती
सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार साल-2004 बैच के आईपीएस अधिकारी चंद्र प्रकाश-II को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। वर्ष-2004 बैच के आईपीएस प्रीतिंदर सिंह को पुलिस आयुक्त आगरा से पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। साल-2005 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रेम कुमार गौतम को पुलिस महानिरीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र बनाया गया है।
इन्हें भी मिली नई तैनाती
साल-2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जे. रविंद्र गौड़ को पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा बनाया गया है। वर्ष-2008 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेश राव ए. कुलकर्णी को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र बनाया गया है। साल-2010 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवहरि मीणा को पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश कारगार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं से अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया।