सरकारी अस्पतालों के साथ इन 17 निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड़-19 का इलाज, जिला प्रशासन ने जारी की लिस्ट

Lucknow: सरकारी अस्पतालों के साथ इन 17 निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड़-19 का इलाज, जिला प्रशासन ने जारी की लिस्ट

सरकारी अस्पतालों के साथ इन 17 निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड़-19 का इलाज, जिला प्रशासन ने जारी की लिस्ट

Google Image | Covid-19

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हालात ये हो गए कि अस्पतालों में बेड और इलाज न मिलने की वजह से दर्जनों संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। जिसके चलते योगी सरकार ने लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों के साथ ही 17 निजी अस्पतालों को कॉविड-19 के इलाज हेतु चयन किया है। इन सभी निजी अस्पतालों में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पीपीई किट रेमेडिसीवर व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा। साथ ही यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों की सूचना लखनऊ में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रहेगी।

लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों में होगा कोविड़ का इलाज

जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से जारी की गई सूची के आधार पर लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों को कोविड़-19 के इलाज के लिए चयन किया गया है। एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स, कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल है इन सभी निजी अस्पतालों में कुल 405 बेडों की व्यवस्था है जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.