कोरोना संक्रमण को लेकर हाईअलर्ट जारी, योगी कल हाईलेवल मीटिंग करेंगे

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर : कोरोना संक्रमण को लेकर हाईअलर्ट जारी, योगी कल हाईलेवल मीटिंग करेंगे

कोरोना संक्रमण को लेकर हाईअलर्ट जारी, योगी कल हाईलेवल मीटिंग करेंगे

Google Image | Yogi Adityanath

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लोक भवन में बैठक करेंगे। कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति और नए वेरिएंट से निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा कोविड-19 महामारी के दौरान काम कर रही 9 अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी।

पुराना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी हुआ
कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ कल बड़ी बैठक करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे। टीम 9 के अधिकारी भी बैठक में बुलाए गए हैं। दूसरी ओर सरकार ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है। दूसरे राज्यों की सीमाओं से आने वाले लोगों की निगरानी करने का आदेश दिया गया है। हवाईअड्डे पर जांच-पड़ताल बढ़ाई जाएगी। आपको बता दें कि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट गुजरात के बड़ौदा शहर में पाया गया है। वहां एक महिला वायरस के नए वेरिएंट की चपेट में है। वह हाल ही में विदेश से लौटी हैं।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.