75 लाख रुपये की नशीली सामग्री के साथ सभापति गिरफ्तार, पूछताछ में खुले गहरे राज

Lucknow: 75 लाख रुपये की नशीली सामग्री के साथ सभापति गिरफ्तार, पूछताछ में खुले गहरे राज

75 लाख रुपये की नशीली सामग्री के साथ सभापति गिरफ्तार, पूछताछ में खुले गहरे राज

Tricity Today | सभापति

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल और मसौली पुलिस ने बाराबंकी के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग चोपाला नहर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सभापति वर्मा को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अयोध्या जिला के तारुन बालापुर का रहने वाला है। इसके पास से 15 किलो नेपाली चरस बरामद हुई है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये कीमत है।

घर से भगाया गया तो बन गया तस्कर
पुलिस से पूछताछ में आरोपी सभापति ने बताया कि, 1990 में वो अपना घर छोड़कर भाग गया था। जिसके बाद वह नेपाल चला गया, जहां चनरौटा में शराब की दुकान चलाने लगा। इसी दौरान एक व्यक्ति से उसका संपर्क हुआ और वह चरस का काम करने लगा। तभी से वह नेपाल से चरस लाकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर सप्लाई करने लगा था। 

बरामद हुआ समान
इसके पास से 15 किलो चरस, एक आधार कार्ड की छायाप्रति, एक पास बुक की छायाप्रति, 2 मोबाइल, 2 भारतीय सिम, 1 नेपाल का सिम, 3 हजार रुपये और 1 काला बैग पुलिस ने बरामद किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.