Lucknow News : उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को योजना भवन स्थित एनआईसी सेंटर में "डॉक्टर से सुनिए" विषयक अभिनव पहल का शुभारम्भ किया। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, आशा कार्यकत्रियों, लाभार्थियों और वेब लिंक के माध्यम से जुड़े जनमानस को सम्बोधित किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने और लोगों की जिज्ञासाओं और शंकाओं के समाधान को लेकर सरकार द्वारा एक की गई है।
विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे, आयुष्मान भारत योजना, संचारी रोगों, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, नवजात की प्रथम 28 दिन की देखभाल और नियमित टीकाकरण के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।
बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में हम कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए सावधानी बरतनी आवश्यक है। संचारी रोगों के प्रति भी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रदेश की अधिसंख्य जनसंख्या इलाज हेतु सरकारी अस्पतालों पर ही निर्भर है। इसलिए सभी जिलों में उपलब्ध संसाधनों का शत प्रतिशत उपयोग करते हुये जनमानस को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनायें प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उपलब्धता का दिन और समय बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा
पाठक ने कहा कि संस्थागत प्रसव के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे शत-प्रतिशत सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किये जा सके। नवजात शिशुओं के प्रति सतर्क रहने के निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि नवजात को 48 घंटे तक में दिये जाने वाले सभी टीके और आवश्यक देखभाल अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की उपलब्धता का दिन और समय बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए। जिससे मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
लोगों के प्रश्नों और जिज्ञासाआो का समाधान किया गया
"डॉक्टर से सुनिए" कार्यक्रम के अंतर्गत डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, बिल एण्ड मिलिण्डा गेट फाउण्डेशन और पाथ आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञों के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई गई । कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदों में स्थित लाभार्थियों और वेब लिंक के माध्यम से जुड़े हुए लोगों के प्रश्नों और जिज्ञासाआो का विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।
स्वास्थ्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी
कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में मिथिलेश चतुर्वेदी से महानिदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, डॉ.अजय घई राज्य टीकाकरण अधिकारी, सीईओ सांची, संगीता सिंह, डब्ल्यूएचओ से डॉ.मधुप बाजपेई, यूनिसेफ की डॉ.कनुप्रिया सिंघल, डॉ. देवेन्द्र खण्डैत बीएमजीएफ और पाथ फाउण्डेशन से डॉ.अर्पित पटनायक ने लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए स्वास्थ्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, मिशन निदेशक, एनएचएम अपर्णा उपाध्याय और अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।