Lucknow : प्रयागराज में एक इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों का प्रशासनिक आधार पर तबादला किया गया. आशंका जताई जा रही है कि माफिया अतीक गिरोह से नजदीकियों के चलते ये तबादले हुए हैं। प्रयागराज पुलिस की संस्तुति पर आठों पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। उधर, माफिया के दफ्तर से 74.62 लाख कैश बरामदगी मामले में अब ईडी की भी एंट्री होगी।
आठ पुलिसकर्मियों का तबादला
उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक गिरोह की मदद करने की बात सामने आने पर जिन आठ पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है, उनमें बाबर अली को कानपुर देहात, महफूज आलम को ललितपुर, मोहम्मद अयाज खान को बदायूं, सिपाही फारूक अहमद को शाहजहांपुर, दरोगा समी आलम को मेरठ पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, करैली थाने में तैनात इबरार अहमद का सीतापुर, धूमनगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर वजी उल्लाह, दरोगा उबैदुल्ला अंसारी को जालौन पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय भेजा गया है