20 लाख से अधिक RTPCR टेस्ट करके केजीएमयू बना देश का पहला अस्पताल

Lucknow : 20 लाख से अधिक RTPCR टेस्ट करके केजीएमयू बना देश का पहला अस्पताल

20 लाख से अधिक RTPCR टेस्ट करके केजीएमयू बना देश का पहला अस्पताल

Tricity Today | केजीएमयू

राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने दावा किया है कि कोरोना महामारी के दौरान कोविड सैम्पलों की जांच का आंकड़ा 20 लाख पार कर लिया है। जोकि देश में सर्वाधिक है। मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मिली के मुताबिक केजीएमयू का माइक्रोबायोलॉजी विभाग, कोविड के शुरुआती समय से ही कोरोना की जांच के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस विभाग की विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर अमिता जैन और उनकी टीम के अथक प्रयास का परिणाम है कि, आज कोविड जांच का आंकड़ा 20 लाख पार किया है।

विभाग में कार्यरत डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर द्वारा कोविड महामारी के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार जांच कार्य जारी रखा गया और इसी की वजह से आज केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा की गई। कोविड जांच का आंकड़ा 20 लाख पार कर लिया है। जोकि देश में किसी भी चिकित्सा संस्थान की तुलना में सर्वाधिक है। वहीं डॉक्टर एवं प्रवक्ता सुधीर ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग को आईसीएमआर द्वारा एडवांस माइकोलॉजी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर स्वीकृति प्रदान किया गया है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में ही माइकोलॉजी सेंटर बनाया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.