Tricity Today | कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने पत्नी के साथ लगवाया कोरोना वायरस का टीका
उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण 1 अप्रैल से चल रहा है। इसमें 45 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने अपनी पत्नी के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचकर कोरोना टीका लगवाया। कोवैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद मोहसिन रजा ने पात्र लोगो से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।
इस दौरान देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन सभी वैज्ञानिकों का अभिनंदन किया, जिन्होंने समय से भारत में स्वदेशी वैक्सीन बनाई।
संक्रमित मरीज मिलने पर आसपास के मकान भी होंगे सील
उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा। एक संक्रमित मरीज मिलने पर आसपास के 20 घरों का इलाका सील कर दिया जाएगा। दो मामलों के मिलने पर आसपास के 60 घर सील कर दिए जाएंगे। बता दें कि इन कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन भी बंद हो जाएगा और वहां के लोगों को 14 दिन तक ऐसी स्थिति में रहना पड़ेगा।