रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया हरौनी चौकी इंचार्ज, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

लखनऊ से बड़ी खबर : रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया हरौनी चौकी इंचार्ज, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया हरौनी चौकी इंचार्ज, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

Tricity Today | रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया हरौनी चौकी इंचार्ज

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। यहां एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते एक दारोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।  

दारोगा ने की धक्का-मुक्की
जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार शाम बंथरा थाने की हरौनी चौकी प्रभारी दारोगा राहुल त्रिपाठी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े जाने के समय दारोगा ने विरोध किया तो टीम अधिकारियों से उनकी धक्का मुक्की हो गई। धक्का मुक्की के दौरान दारोगा के बिल्ले नुच गए। टीम ने उन्हें आनन-फानन कार में डालकर पीजीआई थाने ले गई। जहां, दारोगा से पूछताछ की जा रही है। 

दारोगा से हो रही पूछताछ
दारोगा के पकड़े जाने की जानकारी मिलते चौकी पर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में बंथरा थाने से पुलिस बल भी पहुंच गया। दारोगा से पूछताछ जारी है। एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है। किस कारण से पकड़ा है, दारोगा किससे घूस ले रहे थे। इस बारे में अभी जानकारी की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.