उत्तर प्रदेश में 1991 बैच के आईपीएस हैं

पीयूष आनंद बने सीआईएसएफ के एडीजी : उत्तर प्रदेश में 1991 बैच के आईपीएस हैं

उत्तर प्रदेश में 1991 बैच के आईपीएस हैं

Google Image | पीयूष आनंद बने सीआईएसएफ के एडीजी

New Delhi/Lucknow : उत्तर प्रदेश पुलिस में सीनियर आईपीएस अफसर पीयूष आनंद को केंद्र में प्रतिनियुक्ति मिल गई है। उन्हें गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में बतौर अपर महानिदेशक तैनाती दी है। वह अगले 4 वर्षों तक प्रतिनियुक्ति के आधार पर केंद्रीय सेवाओं में रहेंगे। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने पीयूष आनंद का स्थानांतरण जीआरपी से पुलिस महानिदेशक कार्यालय में किया है। वह काफी दिनों से रेलवे पुलिस के अपर महानिदेशक थे। फिलहाल पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में एडीजी एडमिनिस्ट्रेशन हैं।

पीयूष आनंद को 4 वर्षों के लिए केंद्र में प्रतिनियुक्ति मिली
गुरुवार को गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आनंद किशोर शरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पीयूष आनंद की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति स्वीकृत कर ली गई है। वह अगले 4 वर्षों तक केंद्र सरकार की सेवाओं में रहेंगे। उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का अपर महानिदेशक बनाया गया है। पत्र में कहा गया है कि आनंद जितनी जल्दी हो सके अपने राज्य कैडर को छोड़कर केंद्रीय सेवाओं में योगदान दें।

यूपी में 1991 बैच के आईपीएस हैं आंनद
पीयूष आनंद उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह करीब 31 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके हैं। जल्दी ही महानिदेशक बनने वाले हैं। वह मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। पीयूष आनंद डेकोरेटेड आईपीएस अफसर हैं। उनके पास पुलिस मेडल, राष्ट्रपति पदक और कई दूसरे पदक हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.