राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेल से लखनऊ पहुंचे, भारतीय रेल के बारे में कही बड़ी बात

अच्छी खबर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेल से लखनऊ पहुंचे, भारतीय रेल के बारे में कही बड़ी बात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेल से लखनऊ पहुंचे, भारतीय रेल के बारे में कही बड़ी बात

Tricity Today | रेल से लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली से विशेष रेल यात्रा से कानपुर होते हुए सोमवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने विजिटर्स बुक में भारतीय रेलवे की जमकर प्रशंसा की है उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा की हिमालय की दुर्गम पर्वत श्रृंखलाओं से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तट तक और पूर्वोत्तर भारत की हरी भरी धरती से लेकर गुजरात के पश्चिमी मरुस्थलों तक सरल और सुगम यातायात प्रदान करने वाली भारतीय रेल को मेरी शुभकामनाएं। 



उन्होंने आगे लिखा कि लंबे समय के बाद दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ तक की सुखद और मनोरम रेल यात्रा से मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित है। इस स्मरणीय यात्रा में मुझे रूरा एवं झिझक में अपने पुराने मित्रों एवं सगे संबंधियों से मिलने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ मेरा यह पूर्ण विश्वास है कि प्रतिदिन करोड़ों भारतीयों की प्रिय परिवहन सेवा के रूप में भारतीय रेल विश्व भर की रेल सेवाओं में अग्रणी स्थान बनाए रखेगी। भारतीय रेल की सेवा में सक्रिय पूरी टीम को मेरा साधुवाद व शुभकामनाएं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.