जिस कंपनी में किया काम, उसी को लगाया 76 लाख से अधिक का चूना, पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे

Lucknow News : जिस कंपनी में किया काम, उसी को लगाया 76 लाख से अधिक का चूना, पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे

जिस कंपनी में किया काम, उसी को लगाया 76 लाख से अधिक का चूना, पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे

Tricity Today | आरोपी गिरफ्तार

Lucknow News : लखनऊ में विभूतिखंड पुलिस ने एटीएम मशीनों में कैश डालने वाली सीएमएस सिक्योरिटी कम्पनी में 76 लाख से अधिक का गबन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अम्बरीष मिश्रा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। शुक्रवार को आरोपी आदर्श पाण्डे और ड्राइवर पन्नालाल यादव को पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके पास से 14 लाख 19 हजार 5 सौ रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी एटीएम मशीन में पैसा डालने के लिए गए थे लेकिन उसमें कम पैसे डालकर आ गए।

एटीएम मशीन में डालने के लिए ले गए थे रुपए
डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सीएमएस कम्पनी के मैनेजर अरिदमन सिंह ने दो कस्टोडियनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों के जिम्मे एटीएम मशीन में रुपये लोड करने का काम था। 19 अप्रैल को कस्टोडियन अम्बरीश सिंह और आदर्श पाण्डेय एक करोड़ 97 लाख रुपये लेकर गए थे। लेकिन उन्होंने एटीएम मशीनों में कम रुपये डाले थे। गड़बड़ी सामने आने पर छानबीन कराई गई थी। जिसमें करीब 76 लाख रुपये से अधिक का गबन किए जाने की बात पता चली थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.