एसटीएफ ने 26 लोगों को किया गिरफ्तार, प्रयागराज में गैंग सरगना सहित 16 लोगों से पूछताछ

UPTET Cancelled : एसटीएफ ने 26 लोगों को किया गिरफ्तार, प्रयागराज में गैंग सरगना सहित 16 लोगों से पूछताछ

एसटीएफ ने 26 लोगों को किया गिरफ्तार, प्रयागराज में गैंग सरगना सहित 16 लोगों से पूछताछ

Google Image | UP STF ने साल्वर गैंग को गिरफ्तार किया

Luckhnow News : उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के निर्धारित केंद्रों पर यूपी टीईटी की परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को किया जाना था। इस संबंध में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को साल्वर गैंग के माध्यम से पेपर लीक कराने अथवा साल्वर बैठाकर परीक्षा पास कराए जाने की सूचना मिली थी। यूपी टीईटी की परीक्षा में विभिन्न माध्यमों से नकल कराने पेपर आउट कराने एवं साल्वर बैठाने वाले गिरोह के लगभग 26 से अधिक सदस्यों को यूपी एसटीएफ की विभिन्न टीमों द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है। इनके पास से परीक्षा के पेपर की कॉपियां, मोबाइल, पेन ड्राइव, नोट्स आदि बरामद हुए हैं। प्रयागराज जनपद में गैंग के सरगना साल्वर सहित 16 लोगों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार करने में एसटीएफ टीम को सफलता प्राप्त हुई।

एसटीएफ ने लखनऊ जनपद से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें अनुराग देश पुत्र अरुण देश थाना मऊरानीपुर झांसी, फौजदार वर्मा उर्फ विकास वर्मा पुत्र राम उजागर निवासी रामनगर करनी थाना महरुआ अंबेडकरनगर, कौशलेंद्र प्रताप पुत्र रामधीरज राय निवासी ग्राम कपासी थाना रौनाही अयोध्या और चंदू वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा थाना मऊरानीपुर झांसी। जिनके पास से पेपर की छाया प्रति बरामद हुई है। रोशन सिंह पटेल पुत्र रामनरेश पटेल निवासी शंकर बाजार थाना कर्वी चित्रकूट। जो मंझनपुर पीएचसी में लैब टेक्नीशियन है। इसे जनपद कौशांबी से गिरफ्तार किया गया है।

 एसटीएफ की मेरठ फील्ड इकाई ने जनपद शामली में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मनीष उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र मलिक, कोतवाली शामली, रवि पुत्र विनोद कांदला निवासी नाला थाना कांदला जनपद शामली और धर्मेंद्र पुत्र कुंवर पाल निवासी बुटरौडी, शामली। इन लोगों का एक बड़े पैमाने पर गैंग है। इन्हें परीक्षा पहले पांच लाख में लगभग 10 प्रतियों में प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ था। जिन्हें इनके द्वारा 50-50 हजार रुपए लेकर 50 से 60 अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र साल्व कराया गया। गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में छानबीन चल रही है।

एसटीएफ की गोरखपुर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जनपद अयोध्या से संदीप वर्मा पुत्र जैसराज वर्मा ममरखा थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर को गुरु नानक एकेडमी महिला पीजी कॉलेज अयोध्या जो उमानंद गुप्ता के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इसके साथ रमेश गुप्ता पुत्र सैजुराम गुप्ता निवासी करौंदी थाना जलालपुर अंबेडकर नगर (सरगना गैंग) को इसी कालेज के बाहर से गिरफ्तार किया गया। रमेश के मोबाइल से व्हाट्सएप में स्कैन प्रश्न पत्र मिला।

प्रयागराज में ये सभी गिरफ्तार किए गए अभियुक्त

थाना क्षेत्र नैनी प्रयागराज
1. राजेंद्र पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल (मुख्य सरगना) निवासी ग्राम जयरामपुर, पोस्‍ट दुर्गागंज थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़।

2. सन्नी सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम खराटी पोस्‍ट बदगाहा जनपद गया, बिहार।

3. टिंकू कुमार पुत्र शिवनाथ प्रसाद निवासी ग्राम रेकुना फारम बोधिगया जनपद गया, बिहार।

4. नीरज शुक्ला पुत्र नागेंद्र प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम चैबे पट्टी थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़।

5. शीतल कुमार पुत्र सुनील कुमार वर्मा निवासी खरंटी थाना बोधगया जनपद गया, बिहार।

6. धनंजय कुमार पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी धर्मदेव नगर मानपुर थाना मुफस्सिल जनपद गया, बिहार।

7. कुनैन राजा पुत्र सरफे मोहम्मद निवासी टेकुना थाना बोधगया जनपद गया, बिहार।

8. शिवदयाल पुत्र बृृज किशोर पांडेय निवासी धुरिया थाना बारून जनपद औरंगाबाद, बिहार।

थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार लोग
1. अनुराग पुत्र सुगेनी प्रसाद (साल्‍वर) निवासी नई बस्ती मकान नंबर 14 पोस्‍ट दल्ला थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।

2. अभिषेक सिंह पुत्र अश्वनी सिंह (अभ्‍यर्थी) निवासी प्यारे लाल कालोनी बलदाऊगंज थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट (अभ्यर्थी)।

3. सत्य प्रकाश सिंह पुत्र रोहनी 3्रसाद सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 पटेल नगर थाना शंकरगढ़, जनपद प्रयागराज। यह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय करियाखुर्द शंकरगढ, प्रयागराज है। सरगना इसके वाट्सएप पर साल्वशुदा पेपर पाया गया।

थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार व्यक्ति 
1. चर्तुभुज सिंह पुत्र त्रिलोकी नाथ सिंह (सरगना) निवासी सेमरी बाघराय थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज।

2. संजय सिंह पुत्र देवी प्रसाद (साल्‍वर) निवासी सिरावल थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज।

3. अजय कुमार पुत्र धर्मराज सिंह (साल्‍वर) निवासी ग्राम पचवहं पोस्‍ट खजुरी थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज।

4. ब्रम्हा शंकर सिंह पुत्र मारकंडेय प्रसाद सिंह (साल्‍वर) निवासी ग्राम पियरी पोस्‍ट महुली थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज।

5. सुनील कुमार सिंह पुत्र जगपति लाल सिंह (सहयोगी, गैंग मेम्बर) निवासी हरदिहा थाना खीरी, जनपद प्रयागराज।

एसटीएफ कर रही छानबीन
यूपी टीईटी 2021 की लिखित परीक्षा में सेंधमारी करने आए बिहार के आठ साल्‍वर सहित 16 लोगों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज में गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ चल रही है। पेपर कहां से और कैसे लीक हुआ इसकी भी छानबीन हो रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.