प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए टीम गठित, एक हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट

Lucknow : प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए टीम गठित, एक हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट

प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए टीम गठित, एक हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट

Google Image | Lucknow Authority

लखनऊ डीएम और विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की है। जिसमें एलडीए के सचिव को अध्यक्ष का कार्यभार तो वहीं आनंद कुमार सिंह, राजीव राय और अनिल सक्सेना समेत मुख्य कोषाधिकारी लखनऊ को सदस्य के लिए चयनित किया गया है। 

एक हफ्ते के अंदर मांगी रिपोर्ट
दरअसल, इस कमेटी के जरिए एनडीए के 58 कार्यों और टेंडर को परखा जाएगा। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि इन कार्यों व टेंडरों में एलडीए के किसी भी अधिकारी के द्वारा भ्रष्टाचार या अन्य किसी गतिविधियों के चलते तो टेंडर नही दिया गया है। साथ ही यह विभाग के नियमों में पारदर्शिता लाने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट एलडीए प्रशासन को देनी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.