Lucknow News : 12 वर्षों में एक बार लगने वाले आस्था के पर्व महाकुम्भ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। योगी सरकार प्रयागराज स्थित पवित्र संगम स्थल पर 2025 में होने जा रहे महाकुम्भ को दिव्य, भव्य व सुव्यवस्थित बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महाकुम्भ 2025 से संबंधित कार्यों को अभी से युद्धस्तर पर पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अब तक जमीन पर उतर चुके हैं 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट
इस भव्य आयोजन को पूर्ण करने के लिए सड़क, पुल, बिजली, मेला क्षेत्र के विस्तारीकरण और व्यवस्थापन से जुड़े 02 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स धरातल पर आ चुके हैं। उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराने पर फोकस किया जा रहा है। वहीं, 3,738 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विभागों द्वारा अब तक अनुमोदित 260 परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुम्भ 2025
इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक यानी 45 दिन चलेगा। इस दौरान मेले में 06 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 40 लाख श्रद्धालु शाही स्नानों में आ सकते हैं, वहीं 40 लाख कल्पवासी हो सकते हैं। योगी सरकार लाखों-करोड़ों आगंतुकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर चुकी है। महाकुम्भ में स्वच्छता को लक्षित करते हुए स्वच्छाग्रहियों की पर्याप्त उपलब्धता कराई जाएगी। बाकायदा डिजिटल म्यूजियम बनाए जाएंगे।
ये होगी व्यवस्था
आई ट्रिपल सी, आईटी और ड्रोन से मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए सुचारू व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इन सभी कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता न हो इस पर फोकस किया जा रहा है। योगी सरकार मेला क्षेत्र में रोपवे, पीपा पुल, आरओबी, पुलों आदि के निर्माण कार्य को समय से पूरा किए जाने व वीआईपी के साथ सामान्य श्रद्धालुओं के ठहरने की भी पर्याप्त व्यवस्था किए जाने पर फोकस कर रही है। यही कारण है कि इन सभी उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों को चिन्हित कर उसे समय से पूरा कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।