यूपी में उद्योग लगाने की मची होड़, एक दिन में आया 76,867 करोड़ रुपए का निवेश, इन 63 कंपनियों ने दिए प्रस्ताव

UP Investors Summit 2023 : यूपी में उद्योग लगाने की मची होड़, एक दिन में आया 76,867 करोड़ रुपए का निवेश, इन 63 कंपनियों ने दिए प्रस्ताव

यूपी में उद्योग लगाने की मची होड़, एक दिन में आया 76,867 करोड़ रुपए का निवेश, इन 63 कंपनियों ने दिए प्रस्ताव

Tricity Today | यूपी में उद्योग लगाने की मची होड़

- 76 हजार करोड़ से अधिक के निवेश पर लगी मोहर
- 79 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
- कई जनपदों में स्थापित होंगे उद्योग
- हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
- उत्तर प्रदेश आज फर्स्ट इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेशन बना
- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में यूपी है बेस्ट

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश का ग्रोथ इंजन और वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश आज उद्यमियों और निवेशकों का फर्स्ट इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेशन बन चुका है। जहां बड़ी संख्या में न सिर्फ घरेलू बल्कि विदेशी निवेशक भी निवेश के लिए न सिर्फ तैयार हैं, बल्कि खुद आगे आकर एमओयू भी साइन कर रहे हैं। इसी क्रम में फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित होने जा रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की पहल पर सुषांत गोल्फ सिटी में स्थित दी सेंट्रम में भव्य रोड शो आयोजित किया गया। जिसमें औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी के आमंत्रण पर देश के विभिन्न राज्यों से आए निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में 76,867 करोड़ के निवेश का न सिर्फ प्रस्ताव रखा, बल्कि एमओयू भी साइन किया। रोड शो में 79 एमओयू साइन हुए। निवेशकों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भरोसा जताया। 

कनाडा के मिनिस्टर कार्यक्रम में आए
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेष सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की। औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसंवत सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रोड शो को कनाडा के मिनिस्टर ऑफ मेंटल हेल्थ एंड एडिक्षन मिषेल टिबोलो ने विषेष रूप से सम्बोधित किया। उन्होंने तीव्र गति से आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेष के बेहतर कानून व्यवस्था की प्रशंसा की। 

26 हजार करोड़ के एमओयू साइन
रोड शो में दिल्ली, बेंगलुरू, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, उड़ीसा, कानुपर, शामली, लखनऊ, छतरपुर और मुम्बई से आए निवेषकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन एमओयू पर हस्ताक्षर किया। सिटी गोल्ड कारपोरेषन ने उत्तर प्रदेष में सीमेंट और एथेनॉल प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 26 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए। 

ग्रीन एनर्जी ने किया 15,000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर
वहीं, नेक्सजेन एनर्जिया ने उत्तर प्रदेष में ग्रीन एनर्जी का सेटअप स्थापित करने के लिए 15,000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया। हल्दीराम समूह के संजय सिंघानिया ने 1300 करोड़, वरूण बेवरेजेज के कमलेश जैन ने 3400 करोड़, डीएस ग्रुप के एमडी एमएल जायसवाल ने 3000 करोड़, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर ने 750 करोड़ के एमओयू पर साइन किया। 

5 सालों में बदली यूपी की सूरत
इसके अलावा 50 से 500 करोड़ के चार दर्जन से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन एमओयू साइन हुए। उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इंडस्ट्री पॉलिसी और एनवायरमेंट की सराहना की है। उद्यमियों ने कहा कि 2017 के पहले तक जहां उत्तर प्रदेश में निवेश करने से डर लगता था, वहीं आज फर्स्ट इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेषन बन चुका है। क्योंकि 25 करोड़ आबादी वाले देष के सबसे बड़े प्रदेष उत्तर प्रदेष में विकास की असीम सम्भावनाएं हैं।

देश के कई दिग्गज उद्योगपति आए
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में आयोजित रोड शो में आए निवेश प्रस्ताव और एमओयू के माध्यम से उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में इंफ्रास्ट्रक्चर, इलेक्ट्रानिक्स, मेटल इंडस्ट्रीज, फूड एंड बेवरेजेज, पेपर, ग्रीन एनर्जी और इस्पात आदि विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग स्थापित होंगे। जिसके जरिये हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेंगे। रोड शो को मैनेजिंग पार्टनर दी सेंट्रम सर्वेष गोयल, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, सचिव औद्योगिक विकास अभिषेक प्रकाष, केंट आरओ के चेयरमैन महेष गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के चेयरमैन नन्द किषोर अग्रवाल, हल्दीराम के संजय सिंघानिया, वरूण बेवरेजेज के चेयरमैन कमलेष कुमार जैन ने सम्बोधित किया।

कौन कितना निवेश करेगा
केके डुप्लेक्स - 100 करोड
मल्टीकलर स्टील दिल्ली - 100 करोड़
सिगमा बैटरी बैंगलोर - 1,000 करोड़
हल्दीराम ग्रुप दिल्ली नोएडा - 1,400 करोड़
केंट आरओ सिस्टम नोएडा - 500 करोड़
निकिता पेपर - 100 करोड़
क्रिस्टल ग्रुप दिल्ली - 200 करोड़
बिंदल्स डुप्लेक्स - 60 करोड़
पसवाड़ा पेपर - 139 करोड़ 
बंसल वायर दिल्ली - 300 करोड़
लोहिया ग्रुप मुरादाबाद - 250 करोड़
मधुसुदन घी नोएडा खुर्जा - 250 करोड़
रिमझिम इस्पात - 2000 करोड़
अमर स्प्लिंट प्राइवेट लिमिटेड शामली - 60 करोड़
श्री पारस मेटल इंडस्ट्रीज शामली - 50 करोड़
रितु इंडस्ट्रीज शामली - 60 करोड़
शामली स्टील शामली - 150 करोड़ 
नोवा देशी घी 200 - करोड़
डीएस ग्रुप 2000 - करोड़
सिटी गोल्ड कारपोरेशन - 26,000 करोड़
बालाजी नमकीन - 300 करोड़
ज्ञान दूध - 500 करोड़
वरूण बेवरेजेज - 34,00 करोड़
एसपीएस कनाडा ग्रुप - 1,000 करोड़
प्रद्युमन झाला फूड प्रोडक्टस लखनऊ - 50 करोड़ 
आयरन स्टील इंडस्ट्री उन्नाव- 155 करोड़
स्टर्लिंग एग्रो इंडिया लिमिटेड - 200 करोड़
माहेश्वरी इलेक्ट्रिकल एमएफआरएस प्राइवेट लिमिटेड - 200 करोड़
इकावो एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड - 375 करोड़
एसएसजी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड - 200 करोड़
कॉटेस्ज छतरपुर - 100 करोड़
नेचर फ्रेश इंटरप्राइजेज बीडी वेंचर्स - 100 करोड़
अमर स्प्लिंट प्राइवेट लिमिटेड - 120 करोड़
भवानी एसिड एंड अल्काइज प्राइवेट लिमिटेड - 80 करोड़
अग्रवाल पैकर्स - 90 करोड़ 
कॅरियर व्हील प्राइवेट लिमिटेड - 150 करोड़
तीर्थांकर गैसेस - 110 करोड़
ग्लोबल फंड - 200 करोड़
निदान डायग्नोस्टिक सेंटर - 750 करोड़
क्रीमी फूड लिमिटेड खुर्जा - 250 करोड़
एसपीकेएन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड - 100 करोड़
गोपाल शाहजहांपुर - 250 करोड़
विकास ग्रुप - 200 करोड़
निटप्रो इंटरनेशनल - 240 करोड़
वेगा इंडस्ट्रीज - 100 करोड़
डीएलआईएम - 210 करोड़
स्टार्टअप स्टेयर्स - 100 करोड़
एआईटीएमसी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड - 50 करोड़
डेस्टीनेशन योर यूएबी लीथुनिया - 150 करोड़
आईडीआईएस सिक्योरिटेटम सॉल्यूशन लिमिटेड - 250 करोड़
थर्मोकोल होम appliances लिमिटेड - 20 करोड़
समरकूल होम एप्लायंस लिमिटेड - 20 करोड़
हाईटेक पाइप्स लिमिटेड - 50 करोड़
जालाराम इंटरप्राइजेज - 100 करोड़
सफायर क्रिएशन - 100 करोड़
एस्पिरेटिव क्रिएटिव वेंचर्स लिमिटेड - 100 करोड़
स्केलर ग्रुप हैदराबाद - 500 करोड़
यदु शुगर लिमिटेड - 192 करोड़
नेक्सगेन एनर्जिया - 15,000 करोड़ 
रामा इंडस्ट्रीज - 600 करोड़ 
वार्ड विजार्ड - 1,500 करोड़
महाकौशल एग्रीकॉप - 500 करोड़
एन आई आई आर हाइजीन केयर - 500 करोड़

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.