एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिले योगी आदित्यनाथ, धीरेन्द्र सिंह ने उठाया यह मुद्दा

Uttar Pradesh : एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिले योगी आदित्यनाथ, धीरेन्द्र सिंह ने उठाया यह मुद्दा

एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिले योगी आदित्यनाथ, धीरेन्द्र सिंह ने उठाया यह मुद्दा

Tricity Today | एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिले योगी आदित्यनाथ, धीरेन्द्र सिंह ने उठाया यह मुद्दा

Lucknow News : एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार की शाम जेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान एसिड अटैक सर्वाइवर रूपाली विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री के सामने प्रदेश की एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास पर चर्चा की। महिलाओं की पेंशन लंबित हैं। वर्षों से अदालतों में लटके मुकदमों में फैसले नहीं आ रहे हैं। सरकार से प्रभावी पैरवी का मुद्दा उठाया। अनूपशहर के विधायक संजय शर्मा भी साथ रहे।

सीएम ने करीब 45 मिनट तक महिलाओं से चर्चा की
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया, "एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के लिए सर्वाइवर आलोक दीक्षित ने 'छांव फाउंडेशन' की स्थापना की है। इस संस्था के माध्यम से वह पीड़ित महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाते हैं। इन महिलाओं की कई ऐसी समस्याएं हैं, जिनका निराकरण प्रदेश सरकार के स्तर से हो सकता है। इन्हीं मुद्दों को लेकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री से लंबी चर्चा की है। एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के हित में प्रदेश सरकार जरूरी कदम उठाएगी।" मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने वालीं एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं में खुशबू कनौजिया, कुंती सोनी, अंशु राजपूत, रूपाली विश्वकर्मा और नितिन थीं। सीएम ने समस्याओं को जानकर पीड़ित महिलाओं को समाधान का आश्वासन दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.