सपा को किसानों, गरीबों और युवाओं से कोई मतलब नहीं, सिर्फ नया महाभारत रचाने की तैयारी

योगी आदित्यनाथ विधानसभा में बोले- सपा को किसानों, गरीबों और युवाओं से कोई मतलब नहीं, सिर्फ नया महाभारत रचाने की तैयारी

सपा को किसानों, गरीबों और युवाओं से कोई मतलब नहीं, सिर्फ नया महाभारत रचाने की तैयारी

Tricity Today | Yogi Adityanath

Lucknow News : विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज के समय में यूपी नंबर-वन बना है और अरबों रुपए का निवेश अकेले उत्तर प्रदेश में आया है। समाजवादी पार्टी केवल और केवल जाति की बात करती है। उनको विकास कार्यों, किसानों की दोगुनी आय, युवाओं को रोजगार और गरीबों के घर से कोई मतलब नहीं है।

लेखक दिनकर की इस बात को विधानसभा में बताया
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक बात बताओ जो निवेशक यूपी में नहीं आना चाहते, वह इन्वेस्टर समिट में कैसे आएंगे।" इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने दिनकर की एक बात को विधानसभा में बताया। उन्होंने कहा कि दिनकर ने कहा था कि पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर, जाति-जाति का शोर मचाते केवल कायर-क्रूर।

"नया महाभारत रचाने की तैयारी"
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "इसका मतलब इन लोगों को यूपी की उपलब्धियों पर गर्व नहीं है। उत्तर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार मिले, इसकी चिंता नहीं है। उत्तर प्रदेश के किसानों की आमदनी कई गुना बढ़े, इसकी कोई चिंता नहीं है। किसान के खेत में पानी जाए, इसकी भी चिंता नहीं है। बस मौका मिले तो एक नया महाभारत रचाने की तैयारी हो जाती है।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.