योगी सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ से अधिक का बजट, छात्र-छात्राओं के लिए 3,600 करोड़ की व्यवस्था

UP Budget 2023 : योगी सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ से अधिक का बजट, छात्र-छात्राओं के लिए 3,600 करोड़ की व्यवस्था

योगी सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ से अधिक का बजट, छात्र-छात्राओं के लिए 3,600 करोड़ की व्यवस्था

Tricity Today | वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

Lucknow News : योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश हो गया है। योगी सरकार ने 2023-24 के लिए कुल 6,90,242.43 करोड़ रूपए का बजट पेश किया है। इस बजट में 32,721.96 करोड़ रुपए की नई योजनाएं शामिल की गई हैं। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट को लेकर अहम जानकारी दी है। सुरेश खन्ना ने बताया कि छात्रों को स्मार्ट मोबाइल और टेबलेट देने के लिए 3,600 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग में आवासीय सुविधाओं को लेकर 1,000 करोड रुपए का प्रावधान पेश किया गया है। बजट 2023-24 में योगी सरकार ने वाराणसी-गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान पेश किया है।

फार्मा पार्क के लिए 25 करोड़ रुपए का बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जीएसडीपी में वृद्धि दर 19% अनुमानित की गई है। वैश्विक मंदी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था उत्साहजनक है। अभी तक यूपी में 1.53 करोड़ से अधिक निर्माण श्रमिकों और 3,14,611 निर्माण स्थलों को पंजीकरण करवाया जा चुका है। बजट में फार्मा पार्क की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है।

किसके लिए कितने का बजट पास
1. 14 नए मेडिकल कालेजों के ल‍िए 2,491 करोड़ 39 लाख रुपए
2. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के ल‍िए 200 करोड़ रुपए
3. झांसी और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के ल‍िए 235 करोड़ रुपए
4. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे और डिफेन्स कॉरिडोर परियोजना के लिए 550 करोड़ रुपए
5. यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति के कार्यान्वयन के लिए 401 करोड़
6. मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए 12 करोड़ रुपए
7. युवा उद्यमियों को एग्रीटेक स्टार्टअप्स की स्थापना के लिए 20 करोड़
8. छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन के ल‍िए 3,600 करोड़ रुपए

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.