ऑनलाइन टिकट लेने में यात्रियों की बढ़ोतरी, करोड़ों रुपए की हुई कमाई, जानिए क्या है फायदे

Indian Railway : ऑनलाइन टिकट लेने में यात्रियों की बढ़ोतरी, करोड़ों रुपए की हुई कमाई, जानिए क्या है फायदे

ऑनलाइन टिकट लेने में यात्रियों की बढ़ोतरी, करोड़ों रुपए की हुई कमाई, जानिए क्या है फायदे

Google Image | Symbloic Image

  • आठ महीने में सेंट्रल से 3.20 लाख यात्रियों ने ऑनलाइन बुक किये जनरल टिकट
  • आईआरसीटीसी के यूटीएस एप से 73 लाख के बुक किए जनरल टिकट
Kanpur News : कानपुर सेंट्रल से इस साल आठ महीनों में 3.20 लाख यात्रियों ने ऑनलाइन जनरल टिकट लेकर यात्रा की। जनवरी से अगस्त 2023 तक आईआरसीटीसी के जनरल टिकट एप यूटीएस से 73 लाख रुपये के जनरल टिकट बुक किये गए। इससे कॉउंटर से टिकट खरीदने वालों की संख्या में कमी आई। अभी तक लोगों के बीच आरक्षित टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से टिकट बुक कराना ज़्यादा आसान और प्रचलन में है। इस साल एप से जनरल टिकट बुक कराने में 96 प्रतिशत और रेलवे राजस्व में 169 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लॉन्च की गई थी। यूटीएस ऑन मोबाइल एप से यात्रियों को टिकट खरीदने की लंबी कतारों की परेशानियों से निजात दिलाना भी है। इस यूटीएस ऑन मोबाइल एप का कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर 3,20,018 यात्रियों उपयोग किया, जिससे रेलवे को 73,82,045 रुपये का राजस्व हासिल हुआ।

मोबाइल एप यूटीएस के फायदे
  1. आपका मोबाइल ही आपका टिकट है।
  2. मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।
  3. त्वरित टिकट बुक करें, लम्बी कतार से बचें और समय की बचत।
  4. प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 किमी के दायरे में टिकट बुक किये जा सकते हैं ।
  5. पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस एप से टिकट बुक करें।
मोबाइल एप पर उपलब्ध सुविधाएं
  1. अनारक्षित टिकटों की बुकिंग।
  2. सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकरण करें।
  3. पेपर टिकट एवं पेपरलेस टिकट दोनों प्रकार के टिकट प्राप्त किये जा सकते हैं।
  4. आर-वालेट की शेष रकम चेक करें।
  5. आर-वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करें।
  6. आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।
  7. बुक किए टिकटों का विवरण चेक करें।
ऐसे करें इस्तेमाल
  1. गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर ” यूटीएस ” नाम से उपलब्ध एप को डाउनलोड करें।
  2. रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें।
  3. टिकट बुक करने के लिए लाॅगिन करें।
  4. लाॅगिन आईडी मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
  5. मैसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के वन टाइम पासवर्ड का उपयोग करें।
  6. टिकट बुक करने हेतु आर-वालेट का उपयोग करें।
  7. आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यूटीएस काउन्टर द्वारा न्यून्तम 100 और अधिकतम 9500 रुपये से रिचार्ज कर सकते हैं।
  8.  बिना आर वॉलेट रीचार्ज करे भी टिकट बुक कराने की सुविधा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.