नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, समझदारी से टला बड़ा हादसा

दी बर्निंग ट्रेन: नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, समझदारी से टला बड़ा हादसा

नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, समझदारी से टला बड़ा हादसा

Tricity Today | कोच में लगी आग

  • नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग
  • शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे लगी आग
  • सभी मुसाफिरों को सुरक्षित निकाल गया है
शनिवार को नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कोच के मुसाफिरों ने चेन खींचकर इसकी सूचना लोको पायलट को दी। लोको पायलट ने भी समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया और प्रभावित कोच को तुरंत खाली करा दिया गया। ट्रेन में मौजूद स्टॉफ ने बर्निंग कोच को अन्य डिब्बों से अलग कर दिया। इस तरह आग को अन्य कोच तक जाने से रोकने में सफलता मिली। प्रभावित डिब्बे सहित पूरे ट्रेन में सवार सभी मुसाफिर सुरक्षित हैं।



घटना हरिद्वार-देहरादून रेल ट्रैक पर शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस राजाजी टाइगर रिजर्व की कंसरो रेंज से होकर गुजर रही थी। उसी दौरान ट्रेन के एक कोच (C-5) में अचानक आग लग गई। उसमें मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। पायलट ने भी वक्त न गंवाते हुए ब्रेक लगाया। ट्रेन को फॉरेस्ट रिजर्व में ही रोक दिया गया। उस कोच में मौजूद सभी 35 यात्री सामान सहित सुरक्षित बाहर निकल आए। शताब्दी में मौजूद स्टाफ ने बर्निंग कोच को अन्य डिब्बों से अलग किया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.