Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 227 तक पहुंच गई है। हालांकि, अब तक 192 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर वापस भी लौट चुके हैं। अब जिले के अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या मात्र 33 है।
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रविवार को 193 लोगों की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली हैं। इनमें से 10 लोगों को पॉजिटिव बताया गया है, जबकि 183 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 180 और लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
सीएमओ ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 17 लोग कोरोनावायरस से मुक्त हो गए हैं। इन लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। अब जिले में हॉटस्पॉट की संख्या कुल 18 है। हालांकि, गाजियाबाद का पूरा नगरीय क्षेत्र रेड जोन में रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस के खिलाफ चल रहे अभियान में अभी तक 8495 लोगों की जांच करवाई जा चुकी है। इनमें से 8202 लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को मिल चुकी हैं। अभी 293 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। अब तक 7979 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।