COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में 110 और गाजियाबाद में 78 नए मरीज मिले, पूरे प्रदेश के हर जिले की रिपोर्ट

COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में 110 और गाजियाबाद में 78 नए मरीज मिले, पूरे प्रदेश के हर जिले की रिपोर्ट

COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में 110 और गाजियाबाद में 78 नए मरीज मिले, पूरे प्रदेश के हर जिले की रिपोर्ट

Google Image | COVID-19 BREAKING

रविवार को गौतमबुद्ध नगर में 110 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। गाजियाबाद में नए मरीजों की संख्या 78 रही है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि दोनों जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। दूसरी ओर गौतम बुद्ध नगर के अस्पतालों से रविवार को 235 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। गाजियाबाद के अस्पतालों ने 59 मरीजों को छुट्टी दी है।

उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने रविवार की दोपहर बाद पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें बताया गया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार को कोरोना के 110 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4748 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि इनमें से 3935 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 773 लोगों का कोविड-19 अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में कोई मौत नहीं हुई है।

दूसरी ओर गाजियाबाद में रविवार को 78 नए मरीज सामने आए हैं। जिले के अस्पतालों से पिछले 24 घंटे के दौरान 59 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है। अब तक 3,623 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। हालांकि गाजियाबाद में महामारी के कारण अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अभी 932 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। पिछले डेढ़ महीने के दौरान गाजियाबाद में बहुत तेजी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है।

अगर पूरे राज्य की बात करें तो रविवार को 3260 नए मामले सामने आए हैं। सभी 75 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 1741 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 39,903 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 39 लोगों की कोविड-19 महामारी के कारण मौत हुई हैं। अभी तक यूपी में 1,426 लोगों ने की संक्रमण के कारण जान चली गई हैं। अभी अस्पतालों में 23,921 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पूरे राज्य में अब तक 66,998 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

UPDATING...

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.