यूपी: होम आइसोलेशन की निगरानी के लिए 110 टीम तैयार, जल्द आएगी आपके घर

यूपी: होम आइसोलेशन की निगरानी के लिए 110 टीम तैयार, जल्द आएगी आपके घर

यूपी: होम आइसोलेशन की निगरानी के लिए 110 टीम तैयार, जल्द आएगी आपके घर

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

स्वास्थ्य विभाग ने होम आईसोलेशन के मरीजों की निगरानी के लिए अहम कदम उठाया है। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर से होम आईसोलेशन में कोरोना मरीजों की निगरानी होगी। जिसके लिए 110 टीमें गठित की गई है। जो मरीज के घर पर जाएंगी। परिवारीजनों से मरीज की सेहत का हाल लेंगे।

राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। 80 से 85 प्रतिशत मरीज बिना लक्षणों वाले हैं। संक्रमित होम आईसोलेशन का विकल्प चुन रहे हैं। बीते दिनों होम आईसोलेशन के करीब 600 मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है।

सीएमओ डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक होम आईसोलेशन के मरीजों की देखभाल के लिए सीएचसी-पीएचसी स्तर पर टीमें गठित की गई हैं। इनमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन और प्रयोगशाला सहायकों को शामिल किया गया है। सोमवार से टीमों ने आवंटित क्षेत्रों में जाकर मरीजों की सेहत का हाल लेना शुरू कर दिया है। दवाएं बांटी जा रही हैं। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.