COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में 114 और गाजियाबाद में 85 नए मरीज मिले, पूरे प्रदेश के हर जिले की रिपोर्ट

COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में 114 और गाजियाबाद में 85 नए मरीज मिले, पूरे प्रदेश के हर जिले की रिपोर्ट

COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में 114 और गाजियाबाद में 85 नए मरीज मिले, पूरे प्रदेश के हर जिले की रिपोर्ट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर में 114 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। गाजियाबाद में नए मरीजों की संख्या 83 रही है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि दोनों जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। दूसरी ओर गौतम बुद्ध नगर के अस्पतालों से रविवार को 85 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। गाजियाबाद के अस्पतालों ने 231 मरीजों को छुट्टी दी है।

उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने मंगलवार की दोपहर बाद पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें बताया गया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार को कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,904 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि इनमें से 4,145 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 719 लोगों का कोविड-19 अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में कोई मौत नहीं हुई है।

दूसरी ओर गाजियाबाद में मंगलवार को 83 नए मरीज सामने आए हैं। जिले के अस्पतालों से पिछले 24 घंटे के दौरान 231 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है। अब तक 4,708 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। हालांकि गाजियाबाद में महामारी के कारण अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अभी 785 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। पिछले डेढ़ महीने के दौरान गाजियाबाद में बहुत तेजी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है।

अगर पूरे राज्य की बात करें तो यूपी में 3,490 नए मामले सामने आए हैं। सभी 75 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 1688 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 44,520 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 41 लोगों की कोविड-19 महामारी के कारण मौत हुई हैं। अभी तक यूपी में 1,497 लोगों ने की संक्रमण के कारण जान चली गई हैं। अभी अस्पतालों में 27,934 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पूरे राज्य में अब तक 66,998 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.