COVID-19 BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में 125 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

COVID-19 BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में 125 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

COVID-19 BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में 125 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतम बुद्ध नगर जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए है। जिससे बाद जिले में इस संक्रमण से शिकार लोगों की संख्या बढ़कर 22,592 हो गई है। रविवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद जिले में मरने वालों की संख्या 82 हो गई। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 210 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वहीं 1,193 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक 21,317 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

दूसरी ओर आज पूरे भारत में संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कुल मामलों की संख्या करीब 94 लाखहो गई है। जिनमें से 88 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और सुधरकर 93.71 प्रतिशत हो गई है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ और मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 4,698 हो गए हैं। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 805 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,69,223 हो गए तथा संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,455 हो गई है।
     
परेशान दुनियाभर के बच्चों ने लगाई सांता से गुहार
फ़्रांस : साल 2020 लगभग पूरा ही कोरोना वायरस संबंधी महामारी के साए में निकल गया। इस साल कोई भी त्योहार, कोई भी अवसर पहले जैसा नहीं रहा बल्कि रोजमर्रा की दिनचर्या तक सामान्य नहीं रही। उन्मुक्त कुलांचे भरने वाले बच्चे भी वायरस के खौफ से घरों में कैद होकर रह गए। दूसरी ओर अमेरिका में कई गवर्नर एवं विधायक वाशिंगटन पर ''निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए छोटे कारोबारियों, बेरोजगारों, किराए पर रहने वालों और उन लोगों को मदद पहुंचाने के प्रयास कर रहे हैं, जिनकी आजीविका कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुई है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.