पति-पत्नी ने एक ही प्लॉट को कई बार बेचा, पांच लाख रुपये लेकर दी धमकी

नोएडा में प्रॉपर्टी फ्रॉड : पति-पत्नी ने एक ही प्लॉट को कई बार बेचा, पांच लाख रुपये लेकर दी धमकी

पति-पत्नी ने एक ही प्लॉट को कई बार बेचा, पांच लाख रुपये लेकर दी धमकी

Google Photo | Symbolic

Noida News : प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेचकर करीब पांच लाख रुपये की ठगी की है। यह पूरा मामला सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला 
सेक्टर-78 निवासी राजीव गोस्वामी ने न्यायालय में दायर शिकायत में बताया कि मंगरौली गांव के छतरपाल सिंह ने उन्हें प्लॉट बेचने का झांसा देकर दस साल पहले चार लाख अस्सी हजार रुपये ले लिए। कई साल तक रजिस्ट्री के नाम पर टालमटोल करने के बाद जब पीड़ित ने नोएडा प्राधिकरण से जानकारी ली तो पता चला कि उक्त प्लॉट पहले ही किसी और के नाम बेचा जा चुका है।

पुलिस ने नहीं की मदद
पीड़ित के अनुसार इस धोखाधड़ी में छतरपाल सिंह के साथ बलवीर सिंह परिहार और पति-पत्नी आशीष कुमार गुप्ता और प्रियंका गुप्ता भी शामिल हैं। जब राजीव ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने पहले स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। नोएडा पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.