Google News | 14 IPS officers got transferred at midnight in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत कानपुर, सीतापुर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, शाहजहांपुर, हाथरस, उन्नाव, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। डीआईजी पद पर प्रोन्नत किए जा चुके कानपुर व सीतापुर के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। प्रयागराज में तैनात एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत किया गया है।
कानपुर से प्रमोट हुए अनंत देव तिवारी को डी.आई.जी एस.टी.एफ़ बनाया गया। दिनेश कुमार पी एस.एस.पी कानपुर बनाये गए। एस चनप्पा को एस.एस.पी सहारनपुर बनाया गया। अभिषेक दीक्षित को एस.एस.पी प्रयागराज बनाया गया। जय प्रकाश यादव एस.पी पीलीभीत बनाये गए।
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात तीन अपर पुलिस अधीक्षकों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अफसरों का तबादला कर दिया था। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं जो डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे और उन्हें पीएसी में सेनानायक के पद पर भेजा गया। पूर्व में इन अफसरों को जिले के एसपी पद से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया था।