दिल्ली में कोरोना वायरस के 18 मामले पॉजिटिव, लेकिन नोएडा को राहत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 18 मामले पॉजिटिव, लेकिन नोएडा को राहत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 18 मामले पॉजिटिव, लेकिन नोएडा को राहत

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

भारत में कोरोना की दस्तक ने खलबली मचा दी है। दिल्ली-एनसीआर में नए मामले सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार की हरकत तेज हो गई है। 6 मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इटली से आए 21 लोगों को दिल्ली के ITBP आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। इनमें से 15 के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID-19 कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामूहिक समारोहों में न जाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि इस साल वो भी किसी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोनो वायरस के बारे में मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सभी सावधानियां बरती जा रही हैं, ये समस्या विदेशों से आवाजाही करने वाले लोगों से फैली है। कोराना के खौफ से खलबली के बीच नोएडा से राहत भरी खबर है। नोएडा के 6 स्कूली बच्चों में कोरोना का टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। लेकिन इन्हें 14 दिनों तक मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही उनके परिजनों का टेस्ट भी नेगेटिव पाया गया है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.