Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियााबाद के गरिमा गार्डन क्षेत्र में 2 सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को हादसे से बचाने के लिए स्थानीय पार्षद ने बड़ा कदम उठाया है। पार्षद ने स्कूल की छत से गिरते प्लास्तर की मरम्मत और रंगाई-पुताई और सौंदर्यीकरण के लिए 33 लाख का एस्टिमेट तैयार किया है। इस प्रस्ताव को पारित कराने के लिए नगर निगम में भेजा गया है। निगम से स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा।
पार्षद तेजपाल राणा ने बताया कि गरिमा गार्डन क्षेत्र में आने वाले दो प्राथमिक स्कूलों की स्थिति छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है। स्कूलों में बने कमरों से छतों का प्लास्तर टूट रहा है। जबकि छोटी बाउंड्रीवाल, गंदे शौचालय, मिट्टी से उड़ती धूल और साफ-सफाई का काम होना बाकी है। लिहाजा दोनों स्कूलों को वित्तीय वर्ष शुरु होने से पहले ठीक करा दिए जाएंगे। इसके लिए 33.22 लाख रुपये का एस्टिमेट तैयार किया गया है। नगर आयुक्त से इस प्रस्ताव को जल्द पास कराने के लिए मीटिंग की जाएगी।