Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
Noida Containment Zone Updated List : गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से कम हो रहा है। रोजाना नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रैपिड टेस्ट कैंप लगाकर बड़ी संख्या में मरीजों की पहचान की जा रही है। अब जिला प्रशासन ने गुरुवार को नई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी की है। जिसके अनुसार गौतम बुद्ध नगर में टोटल कंटेनमेंट जोन की संख्या 229 हो गई है।
गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी की गई है। नई लिस्ट में 229कंटेनमेंट जोन शामिल किए गए हैं। इनमें से 222 कंटेनमेंट जोन श्रेणी एक में हैं। मतलब, इन आवासीय परिक्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या केवल एक है। दूसरी श्रेणी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 7 है। इन आवासीय क्षेत्रों में एक से अधिक मरीजों के निवास स्थान हैं।
कंटेनमेंट जोन के नए मानकों के मुताबिक अब किसी हाउसिंग सोसाइटी में एक मरीज मिलने पर सोसायटी के उस टावर को सील कर दिया जाता है, जिसमें संक्रमित मरीज का फ्लैट है। अगर सोसाइटी के एक से अधिक टावर में संक्रमित मरीज मिलते हैं तो उन सभी टावरों को सील करने के साथ-साथ सामुदायिक उपयोग के क्षेत्रों को भी सील किया जा रहा है। दूसरी ओर सेक्टरों, कस्बों और गांवों में किसी आवासीय परिक्षेत्र में एक मरीज मिलने पर ढाई सौ मीटर के दायरे में सीलिंग की जा रही है। एक से अधिक मरीज मिलने पर कंटेनमेंट जोन का दायरा 500 मीटर होता है।
गौतमबुद्ध नगर जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 123 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,470 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 17,291 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं, जबकि 18,829 लोग अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।