गाजियाबाद मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों के लिए 400 बिस्तर लगाए गए

गाजियाबाद मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों के लिए 400 बिस्तर लगाए गए

गाजियाबाद मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों के लिए 400 बिस्तर लगाए गए

Tricity Today | संतोष मेडिकल कॉलेज, गाजियाबाद

गाजियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के लिए जिले के अधिकारियों ने 400 बिस्तर लगाए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि कोविड-19 की संदिग्ध या संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए एक कोविड प्रसव कक्ष भी तैयार किया गया है।

अस्पताल में एक ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है ताकि अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित संक्रमण के संदिग्ध मरीजों का ऑपरेशन किया जा सके। अस्पताल में डायलिसिस मशीन भी लगाई गई है। 

सीएमओ डॉ. एन. के. गुप्ता ने कहा कि जिले में श्वसन रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को जल्द से जल्द जिला सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों से परामर्श करने की सलाह दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.