Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
रविवार की दोपहर को दनकौर के राजपुर कला गांव में एक खेत में आग लग गई। इस आग ने कई किसानों के गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों का कहना है कि बिजली का तार टूटने के कारण खेत में आग लगी है। जिसमें कई किसानों के 50 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख को गई है।
रविवार को बिजली के तारों में अचानक चिंगारी उठी और थोड़ी ही देर में बिजली की चिंगारी से लगी आग से उनकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की ऊंची लपटें देख ग्रामीण व पीड़ित किसान आग बुझाने खेतों पर पहुंचे, लेकिन आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व किसानों मिलकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कई किसानों की करीब 50 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल चुकी थी। किसानों का कहना है कि काफी दिन से बिजली के तार जर्जर हो चुके थे।
इस संबंध में कई बार यूपीपीसीएल के अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन बिजली अधिकारियों ने जर्जर तार नहीं बदले। आक्रोशित किसान शाम को दनकौर कोतवाली पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दी है।