गाजियाबाद के 500 पुलिसकर्मी भी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा

गाजियाबाद के 500 पुलिसकर्मी भी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा

गाजियाबाद के 500 पुलिसकर्मी भी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा

Tricity Today | Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पत्नी के साथ सोमवार को आगरा में ताज का दीदार करने आएंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे। इनमें गाजियाबाद पुलिस को भी शामिल किया गया हैं। इसके लिए जिले के करीब 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। हालांकि उनकी तैनाती आगरा में किस स्थान पर होगी उसे नहीं बताया गया है। अंतिम समय में ही स्थान की जानकारी दी जाएगी। 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को जिले से भेजा जाना है उनकी सूची तैयार कर ली गई है। डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी से 2 दिन के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं। पहले वह अहमदाबाद जाएंगे, उसके बाद उनका आगरा जाने का कार्यक्रम है।

पुलिस सूत्र बताते हैं कि दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति की सुरक्षा का सवाल है, इसलिए यूपी पुलिस ने आसपास के जिलों से तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले से उन पुलिसकर्मियों को छांटा गया है जो पूर्व में भी वीवीआईपी ड्यूटी कर चुके हों। इनकी कमांड के लिए पुलिस के 4 वरिष्ठ अफसरों को भी आगरा भेजा है। इन पुलिसकर्मियों को ट्रंप के आने से 24 घंटे पहले ही आगरा में अपनी आमद करानी होगी। वहीं उनकी तैनाती के बारे में बताया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.