COVID-19 Update UP: 48 घंटो में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, देखिए लिस्ट

COVID-19 Update UP: 48 घंटो में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, देखिए लिस्ट

COVID-19 Update UP: 48 घंटो में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, देखिए लिस्ट

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 118 नए मरीज सामने आए। अब यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2880 तक पहुंच गई है। वहीं, मंगलवार को छह और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद प्रदेश में मृतकों का आंकाड़ा 56 तक पहुंच गया है।

पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को हुई छह मौतों में आगरा में दो, झांसी, फिरोजाबाद, बिजनौर और मैनपुरी में 1-1 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 16 हुई हैं।

उत्तर प्रदेश में अबतक जितनी भी मौतें हुई हैं उनमें से 70 फीसदी मामले सिर्फ 5 जिलों से हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें आगरा में हुई हैं। आगरा में अब तक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। आगरा के अलावा, मुरादाबाद और मेरठ में 7-7, कानपुर में 5 और मथुरा में 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, फिरोजाबाद में तीन, गाजियाबाद में दो, लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, अलीगढ़, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, मैनपुरी, झांसी और बिजनौर में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।

आगरा में मंगलवार को 19 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 640 हो गई है। चिंता की बात यह है कि आगरा में करीब हर 12वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। संक्रमितों में से ढाई फीसदी लोग दम तोड़ चुके हैं। इसमें 241 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक 987 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 241, लखनऊ के 71, गाजियाबाद के 52, नोएडा के 109, लखीमपुर के चार, कानपुर के 34, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद के 52, वाराणसी के 13, शामली के 27, जौनपुर के पांच, बागपत के 14, मेरठ के 55, बरेली के छह, बुलंदशहर के 21, बस्ती के 13,हापुड़ के 14, गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के चार, फिरोजाबाद के 41, हरदोई के दो, प्रतापगढ़ के छह, सहारनपुर के 79, शाहजहांपुर का एक, बांदा में तीन, महाराजगंज के छह,हाथरस के चार, मिर्जापुर के दो, रायबरेली के दो, औरैया के छह, बाराबंकी का एक, कौशाम्बी के दो, बिजनौर के 21, सीतापुर के 17, प्रयागराज का एक, मथुरा के पांच, रामपुर के 12, बदायूं के पांच, मुजफ्फरनगर के 15, अमरोहा के 26 , भदोही का एक,कासगंज के तीन, इटावा के दो, संभल के छह, उन्नाव का एक, कन्नौज के तीन, मैनपुरी के चार और गोंडा का एक  है।

संक्रामक विभाग के संयुक्त निदेशक डा.विकासेन्द्रु अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में नमूनों की जांच का आंकड़ा 1 लाख की संख्या को पार कर गया है। अब तक जांचें 1 लाख 5 हजार 234 हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अब 20 टेस्टिंग लैब हो गई  हैं। इनमें केन्द्र सरकार के संस्थान बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट, आईआईटीआर, सीडीआरआई ने भी टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.