Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद के लिए एक गंभीर खबर है और दूसरी अच्छी खबर है। शनिवार को गाजियाबाद में कोरोनावायरस से संक्रमित 6 और लोग रिपोर्ट किए गए हैं। दूसरी ओर कोरोनावायरस से संक्रमित 9 मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है। इस तरह अब जिले में महामारी के शिकार होने वाले लोगों की संख्या 178 तक पहुंच चुकी है। हालांकि, इनमें से 115 लोग अभी तक स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 237 लोगों की रिपोर्ट मिली हैं। इनमें से 231 लोग नेगेटिव घोषित किए गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान 80 और लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। अब जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 178 तक पहुंच चुकी है। 115 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।
सीएमओ ने बताया कि जिले के कोविड-19 अस्पतालों में अभी 61 लोगों का उपचार चल रहा है। शनिवार को 9 लोग ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद में अभी तक 5331 लोगों का टेस्ट करवाया जा चुका है। इनमें से 4920 लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को मिल गई हैं। अभी 411 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। गाजियाबाद में रेड जोन की संख्या 18 है। 4 ऑरेंज जोन हैं। इनके अलावा बाकी पूरा जिला ग्रीन जोन में रखा गया है। राष्ट्रीय स्तर पर गाजियाबाद अभी ऑरेंज में है।