गौतम बुद्ध नगर: हाईकोर्ट का स्टे आने से 88 शिक्षक अभ्यर्थी बिना काउंसलिंग के बैरंग लौटे

गौतम बुद्ध नगर: हाईकोर्ट का स्टे आने से 88 शिक्षक अभ्यर्थी बिना काउंसलिंग के बैरंग लौटे

गौतम बुद्ध नगर: हाईकोर्ट का स्टे आने से 88 शिक्षक अभ्यर्थी बिना काउंसलिंग के बैरंग लौटे

Tricity Today | बुधवार की दोपहर काउंसलिंग रुकने के बाद दनकौर डायट पर परेशान शिक्षक अभ्यर्थी

बुधवार को डायट परिसर में 140 शिक्षक अभ्यर्थियों की स्कूलों में नियुक्ति के लिए काउंसलिंग थीgangaदोपहर तक 62 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो गई थी। इसी बीच लखनऊ खंडपीठ का निर्णय आ गया

ग्रेटर नोएडा में दनकौर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से बुधवार को 88 शिक्षक अभ्यर्थी बिना काउंसलिंग हुए वापस बेरंग अपने घरों को लौट गए। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बुधवार की सुबह 69000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी है। इस मामले में प्रतिपक्षी अभ्यर्थियों को पक्ष रखने का समय दिया गया है।

बुधवार को डायट परिसर में 140 शिक्षक अभ्यर्थियों की नए स्कूलों में नियुक्ति के लिए काउंसलिंग होनी थी। दोपहर तक 62 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो गई थी। इसी बीच लखनऊ खंडपीठ का निर्णय आने के बाद डाइट परिसर में काउंसलिंग कर रहे अधिकारियों ने काउंसलिंग रोक दी। अभ्यर्थियों को अग्रिम आदेश तक अपने घर चले जाने को कहा गया। बताया गया कि सूचना भेजकर बुलाया जग। फिलहाल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। 

काउंसलिंग प्रक्रिया रोके जाने पर अभ्यर्थी काफी परेशान दिखे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 140 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए डाइट परिसर में आए थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि वह जैसे तैसे सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके काउंसलिंग के लिए आए हैं। अब वह बेरंग ही अपने घर लौट रहे हैं। इस अवसर पर बीएसए, एबीएसए, डाइट प्राचार्य सहित शिक्षा विभाग के दर्जनभर अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.