गौतमबुद्ध नगर में लॉक डाउन तोड़ने वालों पर 96 मुकदमे दर्ज, 1995 के खिलाफ

गौतमबुद्ध नगर में लॉक डाउन तोड़ने वालों पर 96 मुकदमे दर्ज, 1995 के खिलाफ

गौतमबुद्ध नगर में लॉक डाउन तोड़ने वालों पर 96 मुकदमे दर्ज, 1995 के खिलाफ

Tricity Today | 96 cases filed against break-down breakers in Gautam Budh Nagar and challans of 1995 people

सोमवार को लॉक डाउन के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने धारा 144 सीआरपीसी तोड़ने के आरोप में ऐसे लोगों के खिलाफ 96 मुकदमे दर्ज किए हैं। इतना ही नहीं 1995 वाहन चालकों के चालान भी काटे गए हैं। गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय की मीडिया सेल की ओर से दी गई।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को लॉक डाउन के दौरान सीआरपीसी 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 96 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। लोगों को सड़कों पर वाहन लेकर नहीं आने की हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद वाहन लेकर सड़कों पर आवागमन करने वाले 1995 लोगों को रोका गया और उन पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर इसके बावजूद भी लोगों ने लॉक डाउन का पालन नहीं किया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि 86 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.