खुले में पेशाब करने पर सरकार ने अध्यापक से मांगा जवाब

खुले में पेशाब करने पर सरकार ने अध्यापक से मांगा जवाब

खुले में पेशाब करने पर सरकार ने अध्यापक से मांगा जवाब

|

त्रिपुरा के एक टीचर को स्कूल के नजदीक छात्रों के सामने खुले में पेशाब करना भारी पड़ गया हैं। त्रिपुरा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीचर से खुले में पेशाब करने का कारण पुछा है। इतनर ही नही सरकार ने अध्यापक से तीन दिनों में उत्त देने के लिए बोला हैं।

दरअसल, त्रिपुरा के घाघचेरा हाई स्कूल के अध्यापक राम कमल चकमा स्कुल के बाहर आते जाते छात्रों के सामने पेशाब कर रहे थें। यह बात कही से वायरल हो गई कि जब एक अध्यापक ऐसी हरकतें करेगा तो छात्रों पर क्या असर पडेगा। इस बात से नाराज सरकार ने अध्यापक से खुले में पेशाब करने का कारण पूछा हैं।

बता दें कि त्रिपुरा सरकार ने खुले में शौच, पेशाब और कूड़े पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका पलान नहीं करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के अनुसार जुर्माना लगाया जा सकता है। 
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.