UPTET 2019: इसलिए स्थगित हुई यूपी टीईटी की परीक्षा, जल्द होगी नई डेट रिलीज

UPTET 2019: इसलिए स्थगित हुई यूपी टीईटी की परीक्षा, जल्द होगी नई डेट रिलीज

UPTET 2019: इसलिए स्थगित हुई यूपी टीईटी की परीक्षा, जल्द होगी नई डेट रिलीज

|

UPTET 2019: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते इंटरनेट सेवा रोक दी गई थी। इसके कारण उत्तर प्रदेश प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए 70 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र शुक्रवार तक डाउनलोड नहीं कर सके थे। शुक्रवार को प्रयागराज समेत अन्य शहरों में इंटरनेट सेवाएं प्रभावित होने के कारण अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने की शिकायत कर रहे थे। आखिरकार शुक्रवार शाम यूपी सरकार ने रविवार 22 दिसंबर को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा को टालने का फैसला किया। नई तिथि की सूचना जल्द दी जाएगी। 

यूपी टीईटी की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एडीएम सिटी एके कनौजिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। हालांकि शाम को सरकार ने परीक्षा टाल दी। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए जिले में क्रमश: 66786 और 37134 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनके लिए क्रमश: 139 और 76 केंद्र बनाए गए थे। 

एग्जाम टलने से पिछले ढाई महीने से जी-तोड़ मेहनत करके यूपी टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे 16 लाख से अधिक आवेदकों को झटका लगा है। रविवार को सुबह 10 से 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2:30 से पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रस्तावित थी। दोनों पालियों के लिए क्रमश: 1986 व 1063 केंद्र बनाए गए थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.