Google Image | Yogi Adityanath with Students
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने शनिवार को हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है। जिसके बाद राज्य सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं पर सौ बातों की बौछार कर दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि टॉपर छात्रों को एक ₹100000 और लैपटॉप दिए जाएंगे। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं के घरों तक पक्की सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों का नामकरण भी टोपस के नाम पर ही होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा होने के तुरंत बाद कई बड़े ऐलान किए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा शनिवार को बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र प्रदेश का ही नहीं देश का भविष्य है। उन्होंने राज्य का नाम रोशन किया है। लिहाजा इनके लिए भी कुछ करने का की आवश्यकता सरकार महसूस करती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम 20-20 स्थानों पर आने वाले छात्र-छात्राओं को एक ₹100000 दिए जाएंगे। इन 40 छात्र छात्राओं को सरकार की ओर से लैपटॉप भी दिए जाएंगे। इनके घरों तक सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इन सड़कों का नामकरण भी इन छात्र-छात्राओं के नाम पर ही किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने एलान करते हुए बताया कि अगर छात्र छात्राओं के घर तक जाने वाली सड़कें जर्जर हैं। तो उनका सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा। जिन छात्रों के घर तक सड़क नहीं बनी है, उन्हें बनवाया जाएगा।