सूबेदार रंजीत सिंह के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर : धीरेन्द्र सिंह

सूबेदार रंजीत सिंह के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर : धीरेन्द्र सिंह

सूबेदार रंजीत सिंह के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर : धीरेन्द्र सिंह

Tricity Today | सूबेदार रंजीत सिंह को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह श्रद्धांजलि देते हुए

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह भारतीय सेना की आर्टिलरी 170 में तैनात 49 वर्षीय सूबेदार रंजीत सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंचे। धीरेन्द्र सिंह सूबेदार रंजीत सिंह के अंतिम संस्कार में पहुँचकर शोक व्यतीत करके उनको श्रद्धांजलि दी।

सूबेदार रंजीत सिंह असम में तैनात थे। उनकी हार्ट अटैक से निधन हुआ है। जिसके बाद जेवर और पुरे देश में शोक की लहर दौड रही है। जैसे ही उनका शव गांव में आया, हजारों की तादात में उपस्थित ग्रामवासियों ने मृतक सैनानी को ’’अमर रहे’’ के नारों के साथ श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दें की, सूबेदार रंजीत सिंह की 22 वर्ष की काजल और 19 वर्ष की सिमरन दो बेटियां है। 18 वर्ष का आशुतोष और 17 वर्ष का आकाश दो बेटे है। इनकी बुजुर्ग माता 75 वर्ष की रूपवती देवी और उनके पिता 88 वर्ष के कन्हैया सिंह अपने बेटे के निधन से काफी दुखी है।

इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ शरद चंद शर्मा के अलावा क्षेत्र के जगमोहन सिंह हवलदार, गिर्राज सिंह, कैप्टन रामवीर सिंह, मनोज सिंह, राजेश सिंह, कालू सिंह, यशपाल सिंह दयौरार, मोनू सिंह, विपिन छौंकर, भीकम सिंह, हसंराज सिंह, सोनू छौंकर आदि सैंकडों लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.