ग्रेटर नोएडा वेस्ट: महागुन माइवुड्स सोसाइटी में बारिश के दौरान हादसा, दीवार से फिर प्लास्टर गिरा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: महागुन माइवुड्स सोसाइटी में बारिश के दौरान हादसा, दीवार से फिर प्लास्टर गिरा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: महागुन माइवुड्स सोसाइटी में बारिश के दौरान हादसा, दीवार से फिर प्लास्टर गिरा

Google Image | Mahagun Mywoods Society

छोटी-मोटी बारिश या तूफान के साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हादसों का दौर शुरू हो जाता है। कभी बालकनी, छज्जा तो कभी दीवार गिर जाती हैं। कई बार तो फ्लैट में बैठे परिवार के ऊपर छत ही गिर जाती हैं। अब बुधवार को हुई बारिश के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन माइवुड्स सोसाइटी मैं एक बार फिर हादसा हुआ है। यहां के निवासी निर्माण की गुणवत्ता से परेशान हैं। 

बुधवार की शाम बारिश के दौरान सोसाइटी के टावर वॉलनेट की दीवार से प्लास्टर गिर गया। जिसका कुछ हिस्सा एक फ्लैट की बालकनी और कुछ नीचे जमीन पर जा गिरा। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी। इस संबंध में सोसायटी के लोगों ने प्राधिकरण में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

महागुन मायवुड्स ओपन हाउस वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया है। काफी जगह दीवारों मे दरार आ चुकी है। बेसमेंट से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। अब दीवारों से प्लास्टर भी छूटकर गिर रहा है। 

बुुधवार शाम भी बारिश के दौरान टावर वॉलनेट की बाहरी दीवार से प्लास्टर का एक हिस्सा गिर गया। जो एक फ्लैट की किचन बालकनी और नीचे जमीन पर गिरा। गनीमत रही कि उस समय बालकनी और जमीन पर कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

घटना के बाद एसोसिएशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की है। आपको बता दें कि सोसाइटी के पास में ही शाहबेरी गांव है। लोगों को शाहबेरी जैसे हादसा होने का डर सताता रहता है। एसोसिएशन ने प्राधिकरण ने निर्माण की जांच करवाने की मांग की है। ताकि हजारों परिवारों किसी अनहोनी से बचाया जा सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.